पटना में पूर्व केन्द्रीय मंत्री के घर के पास लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

पटना में एक बार फिर भयंकर आग लगी है। आग लगने की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरिया टोली गली स्थित पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के मकान के पास की है। बताया जाता है कि पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के घर के बगल में एक मकान में आग लगी है। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने अग्निशमन को कॉल करके घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही वहां अग्निशमन की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी प्रचंड है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जुट गये हैं और आग को बुझाने में लगे हुए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जानमाल बचाने में जुटी हुई है। आग कैसे लगी है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो रहा है।

बैग के गोदाम में लगी आग
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बैग के गोदाम में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना कोतवाली थाना और अग्निशमन गाड़ी को दी। सूचना मिलते ही लोहानीपुर अग्नि स्टेशन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां बैग बनाने का बड़े पैमाने पर काम किया जाता है। सोमवार की शाम अचानक गोदाम के एक कोने से तेज धुंआ निकलने लगा। आसपास के लोगों का यह मानना है कि बकरीद पर्व होने के कारण आज गोदाम बंद पड़ा था। अग्नि दस्ते के पदाधिकारी अजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल आग को बुझाने में जुटे हैं। आग को बुझाने के बाद ही नुकसान का आंकड़ा निकाला जा सकता है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि बकरीद पर्व होने के कारण गोदाम बंद था। अग्नि दस्ते के अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता किसी तरह आग पर काबू पाना है। उन्होंने बताया कि गोदाम में बैग बनाने के बहुत सारे सामान, धागा को नुकसान हुआ है।

Back to top button