जींद के गोदाम में लगी भीषण आग
जींद जिले के नेशनल हाईवे नरवाना उकलाना रोड फाटक के पास गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। आग की सूचना मिलते ही नरवाना व उचाना से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि गोदाम में ज्वलनशील डीजल जैसे ड्रम रखे थे व इसके अलावा अन्य सामान भी था। फिलहाल आग लगने के कारणों व गोदाम किसका था इसका पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी है, जिसके बाद गोदाम में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया लेकिन गोदाम किसका है ये नहीं पता चल सका। वहीं लोग जान बचाने के लिए अपने घर से सिलेंडर व बच्चों को लेकर दूर चले गए कि कहीं आग की लपटें उनके घरों में न फैल जाए।