Honor X60 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म

Honor X60 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। इस सीरीज को अक्टूबर महीने में 16 तारीख को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग सीरीज में ऑनर तीन मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें 35W और 66W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। सीरीज के सभी स्मार्टफोन डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले, हाई ड्यूरेबिलिटी और पिछली सीरीज की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ के साथ पेश किए जाएंगे।

Honor X60 सीरीज होगी अपग्रेड

कंपनी Honor X60 सीरीज को जुलाई 2023 में पेश की गई Honor X500 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। Honor X50 सीरीज की 15 महीने से भी कम समय में 15 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। औसतन हर 2.7 सेकंड में सीरीज का स्मार्टफोन खरीदा गया है।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

एक रिपोर्ट में Honor X60 के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने आ चुकी है।

इसमें 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिप, 12GB रैम, 12GB वर्चुअल रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,800mAh की बैटरी होगी।

इसमें रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। यह MagicOS 8 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर चलेगा।

Honor X50 सीरीज

पिछले साल लॉन्च हुई Honor X50 सीरीज में Honor X50i, Honor X50i+, Honor X50, Honor X50 Pro और Honor X50 GT जैसे कई मॉडल शामिल थे। जहां तक X60 लाइनअप की बात है, तो इसमें कम से कम तीन मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Back to top button