Honor Magic 6 सीरीज के लिए इस दिन होगा इवें

स्मार्टफोन निर्माता Honor इन दिनों एक स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। बीते काफी समय से इस सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं। ऑनर अपनी इस सीरीज को चाइनीज बाजार में पेश करने के लिए चाइना में ही एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट को 10 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

चाइना में पेश होगी सीरीज

10 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले इस इवेंट में ऑनर की तरफ से Magic OS 8.0 और मैजिक 6 सीरीज को पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सीरीज के तहत Magic 6 और Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इनके स्पेक्स के बारे में कई जगह खबरें आ चुकी हैं।

Honor Magic 6 सीरीज के स्पेक्स

  • ऑनर मैजिक 6 सीरीज के कैमरा स्पेक्स सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाएंगे।
  • जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OmniVision लेंस होगा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जाएगा।
  • इसके प्रो वेरिएंट में Samsung HP3 कैमरा सेंसर मिलने की खबरें चल रही हैं।
  • Magic 6 में पावर देने के लिए 5450 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी। जबकि प्रो मॉडल में 5,600mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
  • बेस मॉडल की बैटरी को 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा।
  • इसके टॉप वेरिएंट को 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।
  • रिपोर्ट्स की माने तो सीरीज में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Back to top button