Honor ने लॉन्च किया ये कमाल Tablet, जानें खासियत

बड़े डिस्प्ले वाला सस्ता टैब चाहिए, तो ऑनर का नया टैब आपके लिए बेस्ट हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने Honor Pad X8 टैबलेट को Honor X40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है। नया टैबलेट 10.1 इंच के फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है, जो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 चिप से लैस है और एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड मैजिक यूआई 4.0 पर काम करता है। पैड एक्स 8 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ऑनर का यह टैबलेट 5100mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…

ऑनर पैड एक्स8 में 10.1 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। ऑनर का टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 से लैस है और मैजिक यूआई 4.0 के साथ एंड्रॉइड 10 पर चलता है। टैबलेट दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 4GB+128GB में आता है। फोटोग्राफी के लिए Honor Pad X8 में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ v5.1 के साथ आता है, और इसमें स्टीरियो स्पीकर हैं। इसका डाइमेंशन 240.2×159×7.55 मिलीमीटर और वजन 460 ग्राम है।

इतनी है Honor Pad X8 की कीमत
Honor Pad X8 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,700 रुपये) है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,300 रुपये) है। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। ऑनर का टैबलेट डॉन ब्लू और मिंट कलर ऑप्शन में आता है। चीन में Honor Pad X8 इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।

Back to top button