Honor 20, 20 Pro और 20i भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹14,999
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने Honor 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i को भारत में लॉन्च कर दिया है। Honor 20 सीरीज में Honor 20 Pro प्रीमियम रेंज में, Honor 20 को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। जबकि Honor 20i को बजट रेंज में भारत में इंट्रोड्यूस किया गया है। 20 मई को लंदन में आयोजित ग्लोबल इवेंट में Honor 20i को Honor 20 Lite के नाम से लॉन्च किया गया था।
Honor 20 सीरीज की कीमत और ऑफर्स: Honor 20 की कीमत 32,999 रुपये है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, Honor 20 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Honor 20i की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
ऑफर्स की बात करें तो Honor 20 को 25 जून से Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Honor 20i को Flipkart समेत ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Honor 20 Pro की उपलब्धता फिलहाल नहीं बताई गई है। Honor 20 Pro को केवल फैंटम ब्लू कलर में ही उतारा गाय है। वहीं, Honor 20 को मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Honor 20i को ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है।
Honor 20 Pro के फीचर्स: Honor 20 Pro में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7 फीसद तक दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड पैनल में फिट किया गया है जो कि पावर बटन पर ही प्लेस किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन फैन्टम ब्लू और फैन्टम ब्लैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है जो कि पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ फिट किया गया है।
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 8GB+256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 22.5W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के रियर कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल के Sony IMX 586 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/1.4 दिया गया है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.4 दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।
Honor 20 के फीचर्स: Honor 20 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन के साइड में पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। अन्य दो कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor 20 को दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू में लॉन्च किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित Magic UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Honor 20i के फीचर्स
Honor 20i में 6.21 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल दिया गया है। यह किरीन 710 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है।
इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के अन्य दो कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन EMUI 9.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।