मिली हनीप्रीत लिया हिरासत में, जांच के बाद सामने आया ये बड़ा सच…

रोहतक। राम रहीम के जेल जाने के बाद से उसकी खास राजदार हनीप्रीत की तलाश जारी है। इस बीच, बुधवार को नेपाल पुलिस ने हनीप्रीत की एक हमशक्ल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर उसे छोड़ दिया। बता दें कि दो दिन पहले पुलिस की गिरफ्त में आए बाबा के करीबी प्रदीप ने भी पूछताछ में खुलासा किया था कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। इसके बाद से ही पुलिस भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया में उसकी तलाश में जुटी है। मिली हनीप्रीत लिया हिरासत में, जांच के बाद सामने आया ये बड़ा सच...

क्या है पूरा मामला…

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल के धरान वार्ड 13 स्थित ‘सेवारो सेकुआ कॉर्नर’ में इंडियन नंबर के लग्जरी गाड़ी में हनीप्रीत जैसी एक लड़की को देखकर सादे ड्रेस में पहुंची नेपाल पुलिस ने उससे पूछताछ की।
– इस बीच, अफवाह फैली कि हनीप्रीत पकड़ी गई है। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने उसका नाम-पता सीक्रेट रखा है।
– नेपाल पुलिस ने बताया कि जिस लड़की से पूछताछ की गई, वह पटना की रहने वाली है और वह फैमिली के साथ नेपाल घूमने आई थी। 
– नेपाल के कोशी रीजन एसपी हरिबहादुर पाल ने बताया कि लड़की पिछले दो दिनों से होटल में ठहरी थी। 
– हनीप्रीत के नेपाल में छिपे होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस जांच में जुटी है।

25 अगस्त से फरार है हनीप्रीत

– हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने 1 सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किया था।
– डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार है।
– जिस दिन राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया था, उसी दिन पंचकूला में समर्थकों ने भारी हिंसा और उत्पात मचाया था। इसमें हनीप्रीत की बड़ी भूमिका थी।

इसे भी देखें:- अभी अभी: जम्मू के त्राल में सेना पर बड़ा आतंकी हमला, तीन की मौत, 31 घायल

विराटनगर में भी दिखी थी हनीप्रीत

– बता दें कि इसके पहले हनीप्रीत को सोमवार की दोपहर बगहा-वाल्मीकिनगर मेन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देखे जाने की चर्चा थी।
– उसके यहां पंजाबी मूल के प्रीतम सिंह के घर में रहने की सूचना आई थी। 
– सूत्रों का कहना है कि नेपाल के धरान-इटहरी में छिपे होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद प्रीतम सिंह विराटनगर वाले घर में शिफ्ट हो गया।

राम रहीम का नेपाल से है पुराना रिश्ता

– नेपाल में राम रहीम के सच्चा सौदा का वह डेरा है, जिसे उसने 2015 में शुरू किया था।
– नेपाल में भूकंप आने के बाद राम रहीम ने इस डेरे को शुरू किया। 
– नेपाल की राजधानी काठमांडू से राम रहीम का डेरा नुवानकोट करीब 160 किलोमीटर दूर है। 
– यहां के लोग कहते हैं कि राम रहीम अक्सर लोगों से दूर रहा करता था।
– उसके साथ सिर्फ महिलाएं ही रहती थीं।
– लोगों ने हनीप्रीत के संबंध में कहा कि वह यहां बाबा के साथ आयी थी। 
– बाबा कभी-कभी ही अपने आश्रम से बाहर निकलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button