Home loan लेने से पहले करें ये जरूरी काम

आज के समय बैंक या वित्तीय संस्था कई तरह के लोन ऑफर करती है। होम लोन के जरिए आप महंगे घर किस्तों में ले पाते हैं। होम लोन का फायदा तभी है, जब आप इसे कम ब्याज पर लें। कम ब्याज होने से आपका ईएमआई भी कम हो जाता है।
ईएमआई में प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी शामिल होता है। अगर आप होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो नीचे बताए गए जरूरी काम पूरे कर लें।
क्रेडिट कार्ड बनेगा साथी
क्रेडिट कार्ड या सिबिल स्कोर लोन का साथी होता है। ये स्कोर 300 से 900 की रेंज में दिया जाता है। सिबिल स्कोर के जरिए बैंक या वित्तीय संस्थान ये देखती है कि व्यक्ति लोन भुगतान के लिए कितना सक्षम है। अगर क्रेडिट स्कोर कम होता है, तो ऐसे में कई बैंक या वित्तीय संस्थान लोन देने से कतराती है। हालांकि अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
इस तरह से लोन के समय क्रेडिट स्कोर आपका साथी बनता है। इसलिए लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर जरूर चे करें।
महिला के साथ ले ज्वाइंट लोन
ज्वाइंट लोन लेने के कई फायदे होते हैं। अगर आप किसी महिला जैसे मां, पत्नी या बहन के साथ ज्वाइंट लोन लेते हैं, तो इससे आपका ब्याज दर भी कम हो जाता है। इसलिए अगर आप होम लोन का प्लान बना रहा है, तो बैंक से ज्वाइंट लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
जॉब बदलने से बचें
बैंक लोन देने पर स्थिर इनकम और इससे जुड़ी कई तथ्य देखता है। वे देखता है कि आप किस तरह का काम करते हैं और कहां-कहां नौकरी कर चुके हैं। इसके साथ ही क्या आप लगातार जॉब बदलते हैं। बैंक ऐसे व्यक्ति को लोन देने से कतराता है, जो बार-बार अपनी जॉब बदलते रहते हैं। इस तरह से होम लोन लेने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो भविष्य में कई परेशानी से बचा जा सकता है।