घर में छिपा था ‘सीक्रेट चैंबर’, 3 साल से फैमिली को नहीं थी खबर, शुरू की खुदाई

कई बार हम जिस जगह पर रहते हैं, उसके बारे में भी हमें ठीक तरह से जानकारी नहीं होती है. चलते-फिरते किसी दिन जब हमें इससे जुड़ा सच पता चलता है, तो यकीन ही नहीं होता. कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस एक शख्स ने शेयर किया है, जिसने बताया कि उसके घर में ही एक रहस्य छिपा था, जिसके बारे में उसे खबर ही नहीं थी.

परिवार पिछले 3 साल से इस घर में रह रहा था, लेकिन उन्हें खबर ही नहीं थी कि उनके घर में एक रहस्यमयी जगह भी है. हालांकि इसकी सच्चाई जानने के बाद उन्होंने कुछ अलग ही सोचा. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना यूनाइटेड किंगडम की है, जिसे खुद शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया है.

घर के बगीचे में था ‘रहस्य’
इंग्लैंड के साउथविक में रहने वाले एक कपल ने बताया कि उन्हें अपने घर के बगीचे में छिपा हुआ सीक्रेट चैंबर मिला. 32 साल की कैथरीन मिलबर्न और उनके पति लियाम के साथ उनके दो बच्चे भी इसी घर में 3 साल से रहते हैं. उनके में किसी को इस जगह के बारे में पता नहीं था. वे एक दिन ईंट-पत्थरों से भरे बगीचे के एक हिस्से को साफ कर रहे थे, जब उन्हें यहां पर एक गड्ढा सा दिखाई दिया. जब उन्होंने इसे ठीक से देखा तो ये तीन मीटर गहरा था और कंक्रीट से बना हुआ था. वहां पर खुदाई करते हुए उन्हें स्टील के डंडे दिखे और लोहे की एक शीट थी. उन्होंने रात तक खुदाई की और उन्हें पानी से भरी सुरंग, सीढ़ियां और एक चैंबर दिखा.

आखिर क्या थी ये जगह?
कपल को जल्द ही पता चल गया कि ये साधारण चैंबर नहीं है बल्कि ये एक शेल्टर है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हमले से बचने के लिए बनाया गया था. इसमें 6 लोग रह सकते हैं. कपल ये देखकर बेहद खुश था कि उनके बगीचे में एक ऐतिहासिक चीज़ मौजूद है. अब उन्होंने इसमें से पानी निकालकर अंदर कुछ लाइटिंग करने की योजना बनाई है. इतना ही नहीं बच्चों के स्कूल से भी इस बात को लेकर रिक्वेस्ट आ रही है कि वो यहां ट्रिप करना चाहते हैं.

Back to top button