गृह विभाग की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, कृषि-उद्योग-शिक्षा से जुड़े सवालों पर जवाब तलब

राजस्थान विधानसभा में आज गृह तथा कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहस होगी। वहीं प्रश्नकाल में कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधितों के सवाल-जवाब होंगे।

विधानसभा में आज प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी। कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधितों के सवाल-जवाब होंगे। वहीं विधायक गुरवीर सिंह तथा रविंद्र सिंह भाटी सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखेंगे, जिस पर सरकार जवाब देगी।

इनमें विधायक गुरवीर सिंह ड्रग विभाग में व्याप्त अनियमितताओं से अनधिकृत दवाओं की बिक्री एवं मेडिकेटेड नशे की समस्या के संबंध में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का ध्यानाकर्षित करेंगे। वहीं विधायक रविंद्र भाटी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक कम हेल्पर्स के मानदेय के संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ध्यानाकर्षित करेंगे।

शून्यकाल के दौरान सदन की मेज पर पत्रादि रखे जाएंगे। इसमें 15वीं विस के छठे सत्र के पारित विधेयक जिन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी मिली है, को पटल पर रखा जाएगा। इनके अलावा वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इनमें सहकारिता मंत्री राज. राज्य सहकारी मुद्रणालय लि. की अंकेषण रिपोर्ट, दी राज. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन लि. की ऑडिट रिपोर्ट तथा राज. राज्य सहकारी भूमि विकास लि. जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट सदन में रखेंगे।

इनके अलावा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट, राज. राज्य सहकारी आवास योजना लि. की वैधानिक ऑडिट रिपोर्ट व राज. राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी।

Back to top button