सोनकर समाज का होली मिलन समारोह संपन्न
वाराणसी : सोनकर समाज होली मिलन समारोह रविवार को खटिक समाज (सोनकर) धर्मशाला टकटकपुर, अनौला रोड में संपन्न हुआ। आरएमएस सेवानिवृत्त सोत्तम राम सोनकर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रघुनाथ सोनकर ने कहा कि होली मिलन का पर्व हर्ष उल्लास, प्रेम, भाई-चारा, कटुता दूर करने के लिए होता है। ऐसी परम्परा सदियों से होती चली आ रही है और चलती रहेगी। इस बार होली मिलन समारोह के अवसर पर खटिक समाज (सोनकर) धर्मशाला का बदला हुआ स्वरूप दिखाई दिया। हवन कुण्ड के रूप में धर्मशाला निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस हवन कुण्ड मेंआहुति स्वरूप सभी का सहयोग देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मन प्रसाद सोनकर ने किया। विशिष्ट अतिथि हरि पहलवा, मंजू लाल सोनकर, गौतम प्रसाद सोनकर ओमप्रकाश सोनकर ने सभी को बधाई दिया। कार्यक्रम का संयोजक राजकुमार सोनकर ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रदीप सोनकर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार सोनकर ने दिया। इस अवसर पर तारप्रसाद, बाबूलाल, नारायण प्रसाद सोनकर आदि उपस्थित थे।