HMD ने लॉन्च किए दो नए फीचर फोन, म्यूजिक लवर्स के लिए हैं खास

HMD ने म्यूजिक लवर्स के लिए दो नए फीचर फोन HMD 130 Music और HMD 150 Music लॉन्च किए हैं। इनमें पावरफुल रियर स्पीकर्स डेडिकेटेड म्यूजिक बटन्स 2500mAh बैटरी के साथ 50 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 36 दिन स्टैंडबाय टाइम ग्राहकों को मिलेगा। HMD 130 Music ब्लू डार्क ग्रे रेड और HMD 150 Music लाइट ब्लू पर्पल ग्रे रंग में उपलब्ध है।
ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) ने दो नए फीचर फोन, HMD 130 Music और HMD 150 Music को लॉन्च किया है। इन्हें खास तौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल्स, पावरफुल स्पीकर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ ये फोन किफायती कीमत पर शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस का वादा करते हैं।
लॉन्च इवेंट में राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा और HMD के VP और CEO– इंडिया और APAC, रवि कुंवर ने इन लेटेस्ट डिवाइसेज को अनवील किया। उन्होंने बताया कि HMD का इनोवेशन-ड्रिवन अप्रोच राजस्थान रॉयल्स के टेक-फॉरवर्ड और सस्टेनेबिलिटी-फोकस्ड विजन के साथ मैदान के अंदर और बाहर कैसे मेल खाता है।
नए फोन्स की कीमत
HMD 130 Music की कीमत 1,899 रुपये और HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। ये फोन लीडिंग रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और HMD.com पर उपलब्ध होंगे।
जानें फीचर्स
HMD 130 Music और HMD 150 Music में बड़ा रियर स्पीकर दिया गया है जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है। इनमें डेडिकेटेड म्यूजिक बटन्स से आसान कंट्रोल और इनबॉक्स ईयरफोन भी मिलते हैं। यहां 2500mAh की रिमूवेबल बैटरी Type-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 36 दिन का स्टैंडबाय टाइम पा सकते हैं। इन फोन्स में वायरलेस और वायर्ड FM रेडियो, FM रिकॉर्डिंग, Bluetooth 5.0 और 32GB तक SD कार्ड एक्सपांशन की सुविधा भी है, ताकि यूजर्स अपनी पसंद का म्यूजिक स्टोर कर सकें।
ये फोन स्टाइलिश और ड्यूरेबल डिजाइन के साथ आते हैं। HMD 130 Music ब्लू, डार्क ग्रे और रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जबकि HMD 150 Music लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा। HMD 130 Music में बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर है, वहीं HMD 150 Music में स्कैन-एंड-पे फीचर डिजिटल ट्रांजैक्शन्स को आसान बनाता है। इसके अलावा, ‘Phone Talker’ टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर हिंदी और अंग्रेजी में एक्सेसिबिलिटी को बेहतर करता है।
राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी मजबूत
HMD ने IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी साझेदारी 2025 सीजन के लिए बढ़ा दी है। ब्रांड टीम के आधिकारिक स्मार्टफोन पार्टनर के रूप में बना रहेगा। ये कदम भारतीय ग्राहकों के लिए HMD की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी इस कोलैबोरेशन के जरिए क्रिकेट फैन्स से जुड़ने का लक्ष्य रखती है।
रवि कुंवर ने कहा, ‘फीचर फोन से लेकर लेटेस्ट स्मार्टफोन तक हम भारतीय कंज्यूमर्स की अलग-अलग जरूरतों को समझते हैं। हमारे नए डिवाइसेज म्यूजिक लवर्स के लिए हैं जो ड्यूरेबिलिटी और अफोर्डेबिलिटी चाहते हैं।’ उन्होंने HMD के एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का भी हिंट दिया, जो ज्यादा यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देगा।