HMD ला रहा तगड़े कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन

पिछले कुछ महीनों में एचएमडी ने मिडरेंज और बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में भी नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी अपना फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी के महंगे फोन का नाम HMD Moon Knight होने की बात कही गई है। लॉन्च से पहले इसके हार्डवेयर और स्पेक्स की कुछ डिटेल सामने आई है।

HMD Moon Knight का लॉन्च कब

HMD Moon Knight कुछ दिन पहले लाए गए एचएमडी स्काईलाइन की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आएगा। जिसकी वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। कंपनी टीए-1691 मॉडल नंबर वाले एचएमडी मून नाइट पर कथित रूप से काम कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

इसमें 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली FHD+ pOLED डिस्प्ले होगी।

फोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा होगा, जिसमें एक टेलीफोटो सेंसर भी हो सकता है।

इसमें 5G सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और एल्यूमीनियम फ्रेम शामिल हो सकते हैं।

जल्द सामने आएंगी खूबियां

इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं आई है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसके सभी स्पेक्स की जानकारी मिल जाएगी। HMD का आखिरी फ्लैगशिप फोन Nokia 9 PureView था, जिसे 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें यूनीक 5 कैमरा सेटअप दिया गया था।

जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा जरूर लेकिन, ज्यादा वक्त तक यह जारी नहीं रह पाया। एचएमडी के इस फ्लैगशिप फोन को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी मून नाइट में क्या अलग करती है।

Back to top button