HIV से संक्रमित मामले को लेकर, अफगानिस्तान से आई ये बड़ी खबर

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अफगानिस्तान में लगभग 7,200 लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. रविवार को विश्व एड्स दिवस पर डब्ल्यूएचओ ने अफगानिस्तान में इस मुद्दे से निपटने के लिए अधिक व्यापक जन जागरूकता अभियान का आवाह्न किया.
जानें पूरी दुनिया में वायरल हो रही इस तस्वीर की क्यों जमकर हो रही है तारीफ
लेकिन अफगान जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने देश में एचआईवी के सिर्फ 2,883 मामले दर्ज किए हैं. जन स्वास्थ्य के उपमंत्री फिदा मोहम्मद पैकन ने कहा, “हमारे आंकड़ों के अनुसार, देश में एचआईवी के 2,883 मामले पंजीकृत हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताए गए 7,200 मामले सिर्फ अनुमान हैं.”