राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास
राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता में 64.96 मीटर का थ्रो कर कांस्य पदक जीत लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुंदर गुर्जर को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, “राजस्थान के करौली जिले के प्रतिभाशाली एथलीट सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता की F46 श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल देश का अपितु संपूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है, जिसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। यह ऐतिहासिक उपलब्धि आपके अथक परिश्रम एवं असाधारण खेल कौशल का परिणाम है। यह जीत प्रदेश और देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। भारत माता की जय।”
बायां हाथ खोकर आत्महत्या के बारे में सोच रहे थे सुंदर
सुंदर सिंह गुर्जर राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने एक हादसे में अपना बायां हाथ खो दिया इसके बाद उन्होंने आत्म हत्या के बारे में सोचा। फिर पैरा स्पोर्ट्स से जीवन का नया उद्देया मिला गया. सुंदर के नाम 68.60 मीटर भाला फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। सुंदर एशियाई पैरा खेलों में गोल्ड जीता है। उत्तर प्रदेश के पैरा एथलीट अजीत सिंह ने पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ-46 वर्ग स्पर्धा में रजत पदक जीता। भाला फेंक F46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया।