हिसार: तलवंडी राणा में तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या

हिसार के तलवंडी राणा गांव में शनिवार देर रात तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी। मृतक 23 साल का रोहित तलवंडी राणा गांव का रहने वाला था। रविवार सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल मैं रखवा दिया है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार तलवंडी राणा निवासी रोहित मजदूरी का काम करता था। रात को वह जलघर में सोने के लिए गया था। रात करीब 10:30 बजे तक रोहित अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान रोहित के दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई। उसके बाद रोहित पर तेजधार हथियार से हमला किया गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। सिर और गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं।

सुबह जब रोहित घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश में जलघर पहुंचे। वहां पर रोहित की डेड बॉडी मिली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पर प्रभारी सुरेश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button