हिसार: बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन

हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह समाज के लिए समर्पित व्यक्ति और उत्कृष्ट प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे। संगठन के प्रवक्ता रामनिवास बेनीवाल ने बताया कि प्रतिभा के धनी प्रवीण धारणिया पिछले कई सालों से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि बीते दिन यानि रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई तो उन्हें फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्हें हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे मूल रूप से फतेहाबाद के नाढ़ौडी गांव के रहने वाले थे। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button