हिसार लोकसभा सीटः  रणजीत चौटाला 676 वोट से पीछे

हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है।  उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक हिसार सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी। अभी तक की मतगणना के अनुसार बीजेपी के रणजीत चौटाला 676 वोट से पीछे चल रहे है 
 बीजेपी के रणजीत सिंह 42765 कांग्रेस के जयप्रकाश 42058 JJP से नैना 1857 INLD से सुनैना 1483 वोट मिले है ।

 गौर रहे कि  यहां इस बार देवीलाल परिवार के तीन सदस्य अलग-अलग पार्टियों से एक दूसरे के आमने-सामने हैं। भाजपा से ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला मैदान में है तो वहीं पूर्व CM ओपी चौटाला की पुत्रवधू नैना चौटाला जजपा से चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो से ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला की पुत्रवधू सुनैना चौटाला मैदान में है। रणजीत चौटाला रिश्ते में चाचा ससुर हैं तो नैना और सुनैना चौटाला देवरानी-जेठानी हैं। उधर, कांग्रेस ने हिसार से 3 बार सांसद रहे जयप्रकाश उर्फ जेपी पर दांव लगाया है।

Back to top button