जम्मू में किराए को लेकर बवाल: ऑटो चालकों का विरोध…

श्रीमाता वैष्णो देवी ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन ने 10 रुपये प्रति किलोमीटर किराए के आदेश के खिलाफ जम्मू में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।

यातायात विभाग की ओर से कुछ दिन पहले एक किलोमीटर का किराया 10 रुपये निर्धारित करने पर शुक्रवार को ऑटो और ई-रिक्शॉ चालकों का गुस्सा फूट गया। श्रीमाता वैष्णो देवी ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन के बैनर तले वेयरहाउस से बिक्रम चौक तक रैली निकाल व प्रदर्शन कर रोष जताया। उधर, पुलिस ने यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर को हिरासत में लेकर जिला पुलिस लाइन पहुंचाया और आधे घंटे बाद छोड़ दिया।

सवा घंटे तक बिक्रम चौक पर नारेबाजी, प्रदर्शन और वाहनों के रोकने पर चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूनियन के सदस्यों की ओर से पहले नारेबाजी की गई और फिर बिक्रम चौक से राजभवन का घेराव करने के आगे बढ़े तो पुलिस ने रोक दिया।इसके बाद गुस्साए ई-रिक्शॉ और ऑटो चालकों ने बार-बार दोनों लेन की सड़क पर बैठक कर चक्का जाम करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। ऐसे में पठानकोट-बस स्टैंड और बस स्टैंड-पठानकोट हाईवे पर सवा घंटे तक बार-बार जाम की स्थिति बनती रही।

सवा 12 बजे तक प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद पुलिस के समझाने पर शांत हुए
प्रशासन आए दिन थोप रहा नए फरमानप्रदर्शन के दौरान यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने कहा कि आए दिन प्रशासन नए-नए फरमान थोप रहा है। अब दस रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लेने का आदेश जारी हुआ है। अगर चार सवारियां बैठती है तो भी दस रुपये ही लेने होंगे। इससे ई-रिक्शॉ और ऑटो चालकों को घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाएगा।

इस फैसले को वापस लिया जाए। ऑटो चालक चरण दास ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान भी कम किराया वसूलने का आदेश जारी किया था। इस दौरान भी खर्चा निकालना मुश्किल हो गया था। अब फिर से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। चालक राज कुमार और गौरव सिंह ने कहा कि किराया बढ़ाना चाहिए, लेकिन इसे कम किया जा रहा है। दस रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया सही नहीं है।

रोके ई-ऑटो वाले, सवारियां उतारीं, हुई कहासुनीप्रदर्शन के दौरान चालकों ने ई-ऑटो और ई-रिक्शा को रोककर कम किराया लेने के फैसले के विरोध में देने की अपील की। विरोध स्वरूप कुछ ऑटो से सवारियों को भी उतारा गया। ऐसे में सवारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी होती रही।

Back to top button