चीन में ‘हिंदी मीडियम’ ने मचाया धमाल, 8 दिन में की ताबड़तोड़ कमाई…
April 12, 2018
1 minute read
इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडिया में जहां इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ का धमाल जारी है वहीं चीन में उनकी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने धमाल मचा रखा है।
इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने महज 8 दिनों में ही 162 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात है कि हिंदी मीडियम भारत में भी सुपरहिट रही थी। वहीं, ये अब चीन में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। चीन में करीब चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने वहां 3.39 मिलियन डॉलर यानि 22 करोड़ छह लाख रूपये से ओपनिंग ली थी।
3 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीनी बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली पहली फिल्म थी। चीन में ‘दंगल’ ने 1309 करोड़ की कमाई की थी। चीन के बॉक्स ऑफिस पर हिंदी मीडियम को इस मंगलवार यानि सातवें दिन 1.20 मिलियन डॉलर यानि सात करोड़ 81 लाख रूपये का कलेक्शन मिला।
इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। चीन में सलमान की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। अब इरफान खान स्टारर ‘हिन्दी मीडियम’ भी वहां दमदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में इरफान खान का बेहतरीन अभिनय होने के साथ पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर ने भी शानदार एक्टिंग की थी।
‘हिंदी मीडियम’ में इरफान खान चांदनी चौक के एक कारोबारी बने हैं जो पूरी तरह से देसी हैं और अंग्रेजी से कोसों दूर हैं। फिल्म में उनकी बीवी चाहती हैं कि उनकी बेटी इंग्लिश एजुकेशन हासिल करे, और पूरी फिल्म इसी जद्दोजहद को लेकर है।