हिंदी चुटकुले: खूब हंसीये

काम के साथ ही इंसान का हंसना भी जरूरी होता है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम कुछ चुटकुले लेकर आए हैं। जिसमें भाई- बहन की लड़ाई से लेकर बॉस और कर्मचारी के जोक्स शामिल हैं। जिन्हें पढ़कर आप हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं।

1.
चिंटू- यार कभी अपनी बहन से पानी मांगने गलती मत करना
पिंटू- क्यों
चिंटू- क्योंकि अपनी बहन एक ग्लास पानी क्या मांग लो?
तुम्हारी 2 महीने पुरानी सारी गलतियां गिना देंगी पर पानी नहीं देंगी।
चिंटू की बात सुनकर पिंटू हंसने लगा।

2.
कर्मचारी:- सर आप शादीशुदा आदमियों को ही जॉब पर क्यों रखते हो ?
बॉस:- उन्हें बेज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की भी जल्दी नहीं होती।
बॉस की बात सुनकर कर्मचारी हैरान रह गया।

Back to top button