किसान व सरकार आमने-सामने, चक्काजाम और धरना से जाम, 80 किसान नेता जेल में

अन्नदाता ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। लेकिन इस पर आंदोलन मध्य प्रदेश नहीं राजस्थान में हो रहा है। राजस्थान विधानसभा को आज घेरने के लिए हजारों की संख्या में किसान जयपुर की ओर कूच कर रहे है। उग्र आंदोलन के अंदेशे को भांपते हुए राजस्थान सरकार ने दो दिन पूर्व ही किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम सहित पेमाराम व 80 से ज्यादा किसान नेताओं को जेल में डाल दिया है। बावजूद इसके किसान जयपुर कूच के लिए आमादा है। आज सुबह से ही जयपुर की ओर बढ़ रहे किसानों को पुलिस ने जगह—जगह रोकना प्रारंभ कर दिया है। जिस कारण कई सड़कों पर जाम लग गया है।