यहाँ की पंचायत का ने सुनाया अनोखा फरमान, ‘हिंदू धर्म छोड़ो या गांव से चले जाओ’

पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है। पंचायत कर एक परिवार को बिरादरी से बाहर कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसे धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। जानिए पूरा मामला
घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है। गजरौलाशिव में एक व्यक्ति ने गांव के लोगों पर उसका सामाजिक बहिष्कार करने व गांव में पंचायत कर उन्हें हिंदू धर्म से बाहर करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि उसकी बेटी के विवाह में भी गांव के किसी हिंदू परिवार को शामिल नहीं होने दिया गया। पीड़ित ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना कोतवाली शहर के गांव मुकीमपुर धर्मसी उर्फ खेड़ा निवासी सत्यपाल ने बताया कि गांव के एक पक्ष के लोग किसी बात पर उससे रंजिश रखते हैं। इसी बात को लेकर एक महीने पहले उसके परिवार का बिरादरी से बहिष्कार कर दिया गया। गांव के इंद्रजीत ने अपने बेटे नकुल की शादी का कार्ड उसके नाम पर दिया था।