
हर किसी दुकानदार की अपने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने का तरीका होता है। रोज सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटोज वायरल होती है जिनको देखने के बाद हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही रेस्ट्रोरेंट के बारे में बताने जा रहे है जहां पर अजीब तरह से छुट दी जा रही है।
स्कर्ट की साइज पर मिलता है डिस्काउंट
जिनान प्रांत मे जिया हॉट पॉट नाम का एक रेस्टोरेंट है। जिसकी खास बात है कि इसमें लड़कियों के कपड़ों की साइज देखकर ही डिस्काउंट मिलता है। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में पहले लड़कियों के स्कर्ट को नापा जाता है और फिर खाने-पीने के बाद उस हिसाब से बिल बनाया जाता है।
मिलता है अच्छा डिस्काउंट
कई औरतों को उनकी मिनी स्कर्ट की वजह से उनके बिल में बीस परसेंट तक की छूट दी गई। आपको बता दें कि रेस्टोरेंट की ये चेन पूरे चीन में काफी पॉपुलर है। अब नए नियम के मुताबिक अगर महिला की स्कर्ट घुटनों से 13 इंच तक ऊंची है तो उन्हें 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।