यहां चाव से पिया जाता है कीड़े वाला सूप, जिंदा कीड़ों पर डालते हैं गर्मागर्म ग्रेवी
2019 में जब दुनिया में कोरोना फैला था, तब चीन के खानपान की काफी आलोचना की गई थी. ये देश अजीबोगरीब जानवरों को खाने की वजह से बदनाम है. कभी यहां कुत्तों के मीट का फेस्टिवल मनाया जाता है तो कभी किसी मीट मार्केट में चमगादड़ और सांप बिकते नजर आते हैं. कई लोगों का तो ये भी कहना है कि चीन के लोग जानवर से कम नहीं हैं. वो जिन्दा रहने के लिए इंसान तक खा सकते हैं.
बात अगर इंसानी मीट की करें तो आपको बता दें कि चीन में अजन्में बच्चों यानी भ्रूण को खाया जाता है. ये यहां की पारंपरिक डिश है. इसके अलावा पेशाब वाले अंडे भी मशहूर हैं. लेकिन आज हम आपको इस देश के एक ऐसे डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनता देख आपकी रूह कांप जाएगी. हम बात कर रहे हैं जिंदा कीड़ों के सूप की.
ऐसे होता है तैयार
सोशल मीडिया पर चीन के एक ऐसे डिश का वीडियो शेयर किया गया, जिसे वहां के लोग डेलिकेसी में शामिल करते हैं. यानी वहां के लोग इसे काफी स्वादिष्ट मानते हैं. ये है कीड़ों का सूप. जी हां, सबसे खास बात ये है कि जब इस सूप को सर्व किया जाता है, उस समय तक कटोरे में मौजूद कीड़े जिंदा होते हैं. उनके ऊपर गर्मागर्म सूप डाला जाता है ताकि वो मर जायें. इस प्रक्रिया के दौरान कटोरे में इन कीड़ों को तड़पता देखा जा सकता है.
लोगों ने की आलोचना
कीड़ों वाला ये सूप जिन्दा कीड़े से बनाया जाता है. सूप पीते समय भी कई कीड़े जिंदा होते हैं लेकिन लोग इसे पीते हैं. चीन में इस सूप को काफी पसंद किया जाता है. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस सूप का वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसके बाद चीन को जमकर लताड़ा. कोरोना फैलने की सबसे बड़ी वजह चीन के वुहान मार्केट में बिकने वाला चमगादड़ का मीट था. ऐसे में लोगों ने चीन पर एक बार फिर महामारी फैलाने का आरोप लगाया. कई यूजर्स ने लिखा कि आखिर चीन के लोग नॉर्मल खाना क्यों नहीं खाते?