यहां चाव से पिया जाता है गोबर का सूप, कटोरा भर-भरकर पीते हैं लोग

दुनिया में ऐसी कई डिशेज हैं, जिसे देखने मात्र से ही लोगों को उबकाई आ जाती है. अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ चीन के ही लोग खाने के मामले में उटपटांग टेस्ट रखते हैं तो आप बिलकुल गलत हैं. ऐसे कई देश हैं, जहां कुछ ऐसी डिशेज मौजूद है, जिसे नॉर्मल लोग खा नहीं सकते. लेकिन उस देश के लोग ऐसी डिशेज को बड़े चाव से खाते हैं. फिलीपींस घूमने गए एक शख्स ने वहां मिलने वाले एक ऐसे ही डिश से दुनिया को रूबरू करवाया.

फिलीपींस में लोग बड़े चाव से पपेतान पीते हैं. नाम से भले ही ये डिश बड़ी फैंसी लग रही होगी लेकिन असल में ये है गोबर का सूप. जी हां, सही पढ़ा आपने. यहाँ लोग गोबर का सूप बड़े चाव से पीते हैं. इस सूप में गाय के पेट के हिस्से और कलेजी को भी मिक्स किया जाता है. शख्स ने भी अपने लिए ये सूप ऑर्डर किया और उसके बाद पीकर लोगों के साथ इसका टेस्ट शेयर किया.

भा गया स्वाद
फिलीपींस घूमने आए इस शख्स ने देश के मशहूर डिश पपेतान के बारे में लोगों को बताया. एक होटल के किचन में जाकर शख्स ने इसकी मेकिंग भी शेयर की. इस डिश को गाय के बाइल यानी गोबर से बनाया जाता है. इस बाइल में डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं. इस सूप में सब्जियों के साथ ही साथ मांस भी काटकर डाला जाता है. इसके ठीक बगल में बकरी की पॉटी का सूप भी बनाया जा रहा था. लेकिन शख्स ने अपने लिए गाय के गोबर वाला सूप ही ऑर्डर किया.

जमकर पीते हैं लोग
बात अगर इस सूप के स्वाद की करें, तो इसे लोग बेहद पसंद करते हैं. इसका स्वाद हल्का कड़वा होता है. इसके अलावा इसमें डाले गए मसाले इसे बेहतरीन बनाते हैं. जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, कई लोग जो इस सूप को टेस्ट कर चुके हैं, उन्होंने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. कई ने बताया कि ये सर्दियों की सबसे बेस्ट डिश है. वहीं एक ने इस डिश की और डिटेल देते हुए बताया कि जिस बाइल यानी गोबर से इसे बनाया जाता है, वो गाय के पेट के अंदर होता है. उसे ही निकाल कर सूप में डाला जाता है नाकि बाहर पड़े गोबर से इसे बनाया जाता है.

Back to top button