यहाँ पसरा है मेमने का खौफ, शाम ढलते ही घरों से नही निकलते हैं लोग, देखे विडियो

ये कितनी अचरज भरी बात है कि एक गांव में एक मेमने का खौफ इस कदर पसरा है कि शाम ढलते ही यहां सभी अपने घरों में दुबक जाते हैं।
ऐसा क्या हैं जो गांव वालों के बीच में मेमने का खौफ पसर गया है।
दरअसल, जैसे ही बकरी ने बच्चे को जन्म दिया था इस खौफ की शुरूआत उसी दिन से शुरू हो गई थी। उसे देखकर सभी इतना डर गए कि पुलिस तक को बुलाने की नौबत आ गई।
यूं तो मेमने दिखने में इतने क्यूट लगते हैं कि उन्हें गोद में उठाकर प्यार करने का मन कर जाता है लेकिन अजीब बात ये है कि इस मेमने से कोई प्यार नहीं करना चाहता।
इस मेमने की आंखें इतनी डरावनी है कि देखकर हर कोई कांप जाता हैं। जबकि इसके शरीर का बाकी हिस्सा आम मेमने की तरह ही है। यही वजह है कि लोग शाम होते ही डर के मारे अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।
deccanchronicle की रिपोर्ट के मुताबिक ये मेमना मध्य अर्जेंटीना के सैन लुइस में पैदा हुआ है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी जारी हो चुकी है, जिसे अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।
वहीं जब फार्म के मालिक ने मेमने के जन्म के बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी यह वायरल हो गई थी।