पार्ट टाइम जॉब के ये हैं 8 नायाब नुस्खे, चंद घंटों में कमा सकते मोटी रकम

ऐसे कई युवा हैं, जो उच्च व्यावसायिक शिक्षा पर खर्च नहीं कर पाते और कई बार अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसे युवा कम आयु में ही घर के कार्यों में लग जाते हैं। अगर उन्हीं में से एक आप हैं और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

होटल या किसी भी कंपनी के रिसेप्शन पर बैठ कर फोन कॉल का जवाब देते रहना थोड़ा थकाऊ या पकाऊ जरूर हो सकता है लेकिन बैठे बैठे यह आपको अच्छी आमदनी करवा देगा। आप अपने पसंद की कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं। 5-7 घंटे की शिफ्ट के लिए 6000-12000 रुपए तक मिल जाते हैं।
आप इंटरमीडिएट स्तर के छात्र हैं, तो ट्यूशन के अतिरिक्त जो पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध है, वह हैं कंप्यूटर टाइपिंग और अन्वेषण या सर्वेक्षण कार्य आदि। कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं, तो टाइपिंग से भी कमाई कर सकते हैं। बहुत से कॉलेज, निजी व सरकारी संस्थान अंशकालीन कंप्यूटर टाइपिस्टों की नियुक्ति करते हैं।
इसके अतिरिक्त बहुत से लोग अपनी थीसिस, व्यापार से संबंधित कार्य भी टाइप कराते रहते हैं, जो आप गांव में अपने घर में रहते हुए भी कर सकते हैं। इससे परिवहन में आपका जो समय बर्बाद होता है, वह बच जाएगा, जिसको आप अपने अध्ययन कार्य में लगा सकते हैं।
कॉफी शॉप में पार्ट टाइम नौकरी करना आजकल हर स्टूडेंट की पहली पसंद होती है। देशभर में कैफे होते हैं जहां आप अपनी पसंद की 5-6 घंटे की शिफ्ट में काम कर के 6000-13000 रुपए तक कमा सकते हैं। कुछ कुछ जगहों पर काम करने वालों को मुफ्त कॉफी और लंच भी मिलता है।
बहुत से औद्योगिक व व्यापारी संस्थान, अनुसंधान संगठनों को उपभोक्ताओं के विचार, बाजार सर्वेक्षण, अनुसंधान, घर-घर सर्वेक्षण आदि के लिए बाह्य अनुसंधानकर्ताओं की जरूरत होती है। इससे भी आप कुछ कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सामान्यतः शहर में ही कार्य करना पड़ेगा, जो आप छुट्टियों के दिनों में या शाम को कक्षा की पढ़ाई समाप्ति के बाद कर सकते हैं।
स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं लिपिक, प्रूफ रीडर आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं। बहुत से लघु उद्योग व स्व-नियोजित रोजगार वाले जैसे-डॉक्टर, वकील, छोटे दुकानदार और अन्य संस्थान अपना लेखा-जोखा रखने के लिए अंशकालिक लेखा लिपिक नियुक्ति करते हैं। अगर आप वाणिज्य शाखा के विद्यार्थी हैं, तो आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। यह कार्य सिर्फ एक या दो घंटे का होता है।
प्रूफ रीडिंग का काम जानने वाले छात्र स्थानीय पब्लिकेशन्स, विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रूफ रीडर के रूप में अंशकालिक रोजगार पा सकते हैं। पांडुलिपि को साथ ले जाकर घर में प्रूफ पढ़ने का कार्य आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी उत्पाद के प्रचारक के रूप में सेल्सगर्ल या सेल्समैन या काउंटर सेल्समैन अथवा अखबार बांटने, दूध बांटने आदि का कार्य कर सकते हैं।