‘हैलो गाइज़, कुंभ जाना चाहिए या नहीं?’, पब्लिक पोल लेने लगी बच्ची, लोगों ने कहा – ‘बेटा पढ़ लो तुम पहले’

यूं तो हमें बहुत कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम इग्नोर नहीं कर पाते हैं या फिर ये इतने प्यारे होते हैं कि हम इन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. कभी कोई दातुन बेचकर लाइमलाइट बटोर ले गया तो कोई माला बेचते-बेचते स्टार बन गया. इस बार एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

महाकुंभ के खत्म होने में थोड़ा ही वक्त बाकी बचा है, लेकिन यहां जाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. इसी बीच एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों से पूछ रही है कि ‘मुझे कुंभ जाना चाहिए या नहीं?’ बच्चे के पूछने का अंदाज़ इतना निराला है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इस पर तरह-तरह से रिएक्शन दिया है.

‘गाइज़ कुंभ जाना चाहिए या नहीं?’
वीडियो में आप एक छोटी सी बच्ची को देख रहे हैं, जो कहीं धूप में खड़ी हुई है. वो कैमरा ऑन करके व्लॉग बनाना शुरू करती है और कहती है – ‘गाइज़, मेरे मम्मी-पापा मुझे कुंभ में लेकर आए हैं. आप ही बताओ मुझे कुंभ जाना चाहिए या नहीं? बोलो-बोलो, अब बोलते क्यों नहीं?’ इस वीडियो में बच्ची की भोली सी अदा पर बहुत से लोग रीझ रहे हैं लेकिन जब आप इसका कमेंट बॉक्स देखेंगे, तो आपको हंसी आ जाएगी.

‘बेटा, आप पढ़ लो पहले’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर little.era12_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 4 दिन पहले शेयर किया गया है, जिसे अब तक 64 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है. कुछ लोगों ने बच्ची से कहा कि आपको ज़रूर जाना चाहिए तो कुछ लोगों का कहना था कि – ‘तुम्हें पहले पढ़ना चाहिए.’

Back to top button