पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, अलवर, भरतपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में 10 सितंबर तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है। पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर के बाद तथा पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर के बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आ सकती है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। 

जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश आगामी 48 घंटे के दौरान होने की संभावना है। वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले में  81 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ में 86 एमएम, सिरोही में 66 एमएम, टोंक में 74 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

बीसलपुर के 6 गेट खुले 
बीसलपुर बांध की बात करें तो बांध पूरी तरह से भरा हुआ है और त्रिवेणी की आवक अब भी जारी है। इसके चलते बांध के 6 गेट खोले जा चुके हैं। इससे कुल 72120 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Back to top button