पंजाब में आज भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में मौसम बदलने लगा है और तापमान में गिरावट से वातावरण में ठंडक महसूस होने लगी है। सोमवार से अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा, इसी क्रम में भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के चंडीगढ़ सैक्टर द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। आसमानी बिजले गिरने का भी अंदेशा जताया गया है। वहीं आज पंजाब के 17 जिलों यानी की जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, संगरूर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य 5 जिलों फाजिल्का, फरीकोटस, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हिमपात व बारिश हुई जिसका प्रभाव पंजाब व अन्य राज्यों पर देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर में गुलमार्ग और सोनमर्ग सहित कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हुई जिसके कारण रविवार को श्रीनगर लद्दाख राजमार्ग बंद हो गया।