भारी बारिश से एक बार फिर चेन्नई में लोगों की हालात खराब, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

तमिलनाडु में गुरुवार से ही हो रही लगातार बारिश के बाद चेन्नई में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूरे शहर में पानी भरा हुआ है और इसके चलते स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही शहर की विभिन्न आईटी कंपनियों को भी बंद रखने के लिए कहा गया है।तमिलनाडु

लगातार हो रही बारिश से लोग बुरी तरह परेशान है और कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सड़क पर जल भराव के चलते यातायात प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़े: जारी हुई लिस्ट, सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की कुल इतने करोड़ की है संपत्ति

स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पलानीसामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। बता दें कि मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। साथ ही यह बारिश आने वाले दिनों में भी हो सकती है। विभाग लोगों को नदी, नालों से दूर रहने के लिए भी कह रहा है।

Back to top button