मुरादाबाद मंडल में बारिश से भारी नुकसान: दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, आठवीं तक के स्कूल बंद…

मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में  भारी बारिश का दाैर जारी है। बृहस्पतिवार को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश से मूंढापांडे में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी मंडल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रामपुर और अमरोहा में आठवीं तक स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। मंडल के जिलों में बुधवार की रात से बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार को पूरे दिन तेज हवा के साथ बारिश जारी रही।

इस वजह से खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है। धान की अगेती फसल बारिश और तेज हवा से खेत में गिर गई है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने बिजली की आपूर्ति और सड़क यातायात पर विपरीत असर पड़ा। तेज हवा और बारिश की वजह से बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित रही।

ट्रैक पर पानी आने की वजह से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही। शहर की सड़कों पर जलभराव की वजह से यातायात भी प्रभावित रहा।

बारिश की वजह से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार से बारिश से निजात मिल सकती है।

मुरादाबाद में अस्थायी पुल बंद करने के निर्देश

भारी बारिश से रामगंगा उफान पर है। जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए बिकनपुर के अस्थायी पुल को बंद करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र ने मौके का निरीक्षण कर राजस्वकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।

कहां हुई कितनी बारिश

मंडल के पांचों जिलों रामपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर में शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवा भी चलेगी। बृहस्पतिवार को रामपुर में 80 मिमी, अमरोहा में 68 मिमी, संभल में 95 मिमी और मुरादाबाद में 104 मिमी बारिश हुई।

Back to top button