डिग्री वालों पर भारी पड़ी देहाती महिला, विदेशी के सामने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी
सदियों से विदेशियों के मन में भारत की ये छवि बनी थी कि भारतीय सिर्फ बीन बजाते हैं, वो अनपढ़ होते हैं और उनके अंदर कोई काबिलियत नहीं होती. मगर भारतीयों ने हमेशा ही अपने कारनामों से विदेशियों को हैरत में डाल दिया है. हाल ही में एक देहाती महिला ने भी लोगों को अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से हैरान किया है. इस महिला ने एक विदेशी (Indian village woman speaks in english viral video) के सामने ऐसी इंग्लिश बोली कि सुनकर लोग चौंक गए और उसका वीडियो बनाने लगे. बेशक आप कह सकते हैं कि उसने अंग्रेजी बोलने में कुछ गलतियां कीं, शब्दों के उच्चारण गलत किए और साफ अंग्रेजी वो नहीं बोल रही थी, मगर आपको ये भी समझना पड़ेगा कि बहुत मुमकिन है कि वो महिला पढ़ी-लिखी नहीं होगी, उसने सिर्फ विदेशियों को अंग्रेजी बोलते सुना होगा और उसी से उसने भी सीख लिया.
हर प्रतिभा की तारीफ होनी चाहिए, इसी वजह से इस महिला (Village woman speak in english with foreigner) की भी तारीफ जरूर होनी चाहिए. इंस्टाग्राम यूजर अनिल सिंह एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो राजस्थान के अजमेर में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पुष्कर मेले का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक विदेशी महिला घुमने आई है. उस विदेशी महिला की मुलाकात अचानक एक भारतीय महिला से हुई. वो भारतीय महिला दिखने में ग्रामीण इलाके की लग रही है. गोद में उसने एक बच्चा टांगा है.
विदेशी महिला से भारतीय महिला ने की बातें
पहली नजर में उसे देखकर आपको लगेगा कि वो अनपढ़ होगी, उसे बात करने की तमीज नहीं होगी, पर जैसे ही बोलना शुरू करती है, हर किसी की सोच गलत साबित हो जाती है. महिला उस विदेशी महिला को अपना नाम सीता बताती है. फिर वो अंग्रेजी में विदेशी महिला से बातें करती है. वो उसका नाम पूछती है, उसके देश के बारे में पूछती है. ये सब कुछ वो अंग्रेजी में ही बात करती है. उसकी इंग्लिश बहुत साफ नहीं है, पर फिर भी, वो कई लोगों से तो बहुत ही अच्छा बोल रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 86 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये नारी तो इंग्लिश अच्छी जानती है. एक ने कहा कि इसके सामने डिग्री वाले तो दिखाई ही नहीं दे रहे हैं. एक ने कहा कि ये दिखाता है कि राजस्थान कितना रंगीला है. कई लोग उस महिला की एक गलती को पकड़कर ही कमेंट किए जा रहे हैं. दरअसल, उसने वीडियो में जैसलमेर को देश बोल दिया, जिसके बाद कुछ लोग उसे ट्रोल भी कर रहे हैं.