हार्दिक पांड्या बन गए IPL के युवराज सिंह, शर्मनाक रिकॉर्ड में यू बदला शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस वजह से उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 2018 के 31वें मैच में 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी करते तीन ओवर किए और 28 रन खर्च करके तीन विकेट झटके।
वहीं, युवराज सिंह के नाम सबसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड साल 2009 में दर्ज हुआ था। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए थे जबकि 22 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ युवी ने 66* रन और 29 रन देकर चार विकेट झटके। साल 2014 में ऑलराउंडर ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 83 रन की पारी खेली जबकि 35 रन देकर चार विकेट झटके। मगर एक भी बार उनकी टीम को जीत नसीब हुई।
मुंबई इंडियंस का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। मंगलवार को मुंबई को छठी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस समय रोहित शर्मा की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। अब प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए गत चैंपियन को अपने सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे। मुंबई का अगला मैच शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा।