हॉट तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं ‘जूली 2’ की एक्ट्रेस

चेन्नई बेस्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (28) जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘जूली 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ ही लक्ष्मी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं लक्ष्मी अपनी पहली बॉलीवुड में काफी बोल्ड किरदार निभाने जा रही हैं. एक फिल्म पुरानी लक्ष्मी भले ही इंडस्ट्री के लिए नई हों, लेकिन भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर वह सुर्खियां पहले ही बटोर चुकी हैं.Headlines from Hot Photos

15 की उम्र में किया डेब्यू

लक्ष्मी का जन्म 5 मई, 1989 को बेलगाउं (कर्नाटक) में हुआ था. 15 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म कार्का कसदारा (Karka Kasadara, 2005) से डेब्यू किया. लक्ष्मी अब तक 50 से ज्यादा फिल्में मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषी फिल्मों कर चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में एक दशक बिताने के बाद अब वह बॉलीवुड पारी के लिए तैयार हैं.

‘जूली 2’ पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं

साल 2004 में ‘जूली’ नाम से इरॉटिक फिल्म आई थी, जिसने नेहा धूपिया को रातोंरात सनसनी बना दिया था. अब इसके सीक्वल ‘जूली-2’ में साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी अपनी अदाओं का जादू बिखरेंगी. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म का टीजक देखकर इस बात का इशारा मिल जाता है कि फिल्म में भरपूर बोल्डनेस का इस्तेमाल किया गया है. राय इससे पहले भी बॉलीवुड में नजर आ चुकी हैं लेकिन गेस्ट अपियरेंस में, पिछले साल रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘अकीरा’ में उन्होंने कैमियो किया था. 

इसे भी पढ़े: ऋतिक रोशन पर कंगना ने लगाए आरोप, बचाव करने सामने आईं सुजैन खान

धोनी के साथ रिश्ते तो बताया दाग 

मालूम हो कि, साल 2008 में आईपीएल मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और लक्ष्मी के इश्क की काफी खबरें आई थीं. इस रिश्ता का जिक्र करते हुए लक्ष्मी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया था, “आज इतना वक्त बीत गया, मगर जब भी धोनी का जिक्र आता है, तो मेरा नाम लिया जाता है. आज भी हमारे रोमांस की अफवाहें उड़ाई जाती हैं. मुझे इस तरह की अटकलों से नफरत है. मुझे यकीन हो चला है कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग की तरह हो गया है, जो आसानी से नहीं जाएगा. धोनी के बाद भी मेरे तीन-चार लोगों के साथ रिश्ते रहे. मगर उस पर किसी ने शायद ही ध्यान दिया.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button