धरती की ओर बढ़ रहा है एटम बम जैसा खतरा! NASA भी परेशान

अंतरिक्ष (Space Secrets) की दुनिया तमाम तरह के रहस्यों से भरी हुई है. कभी किसी एस्टेरॉयड (Asteroid Coming to Earth) के धरती की ओर बढ़ने से खतरा सामने आ जाता है, तो कभी कोई नया तारा वैज्ञानिकों की नज़र में आ जाता है. इस वक्त एक विशालकाय उल्कापिंड को लेकर खगोलशास्त्रियों ने चेतावनी जारी की है कि ये धरती के बेहद नज़दीक से गुजरने वाला है.

इस उल्का पिंड के साइज़ की बात करें तो वैज्ञानिकों का कहना है कि ये औसत साइज़ एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना है. इसका साइज़ 450×170 मीटर है और अगर ये धरती से छू भी गया, तो इससे जो विस्फोट होगा, वो सौ एटम बमों के धरती पर गिरने जितना होगा. नासा की चिंता इसे लेकर बढ़ी हुई है क्योंकि ये साल 2004 से ही धरती से खतरा बना हुआ है.

तबाही ला सकता है ये विशाल उल्कापिंड
इस एस्टेरॉइड को ‘God of Chaos’ कहा जा रहा है और ये 13 नवंबर को धरती के बेहद नज़दीक से गुजरेगा. इस उल्कापिंड का नाम Space rock 99942 Apophis रखा गया है. हमारे ग्रह की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के चलते ये धरती से 19 हजार मील की नज़दीकी से गुजरेगा. Planetary Society के मुताबिक इसका प्रभाव सैकड़ों न्यूक्लियर बमों के फटने जैसा होगा. नासा के लिए ये उल्कापिंड 20 सालों से चिंता की वजह बना हुआ है क्योंकि इसके धरती से टकराने की आशंका बनी हुई है. साल 2004 में इसकी खोज हुई, तब से ही इसे धरती के लिए खतरा माना गया. हालांकि राहत की बात ये है कि नासा के Near-Earth Object Studies सेंटर के मुताबिक आने वाले कम से कम 100 सालों में तो ये उल्कापिंड धरती से नहीं टकराएगा.

अगर टकराया तो क्या होगा?
एस्टेरॉइड साइंटिस्ट Ronald-Louis Ballouz के नेतृत्व में रिसर्चर्स की एक टीम ने बताया बताया कि अगर Apophis धरती के ग्रैविटेशनल फील्ड से होकर गुजरा तो एस्ट्रोक्वेक आने की आशंका बढ़ जाएगी. इससे सतह पर भीषण कंपन होगा. आपको बता दें कि उल्कापिंड एक छोटा ग्रह होता है, जो किसी ग्रह के निर्माण के समय में छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाते हैं और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने लगते हैं. इन्हीं में से कोई टुकड़ा धरती के पास आ जाता है. कई एस्टेरॉयड्स पहले ही जल जाते हैं, तो कई बार ये धरती से टकरा भी चुके हैं.

Back to top button