सिरदर्द है सोशल मीडिया, ट्रोल होने पर बोली काजोल!

काजोल बीफ को लेकर कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही थी। इसी मामले को लकेर हाल ही में मीडिया ने उनसे बातचीत की है जिस पर काजोल का कहना है कि सोशल मीडिया सिरदर्द है।

काजोल बीफ को लेकर

काजोल का कहना है कि आजकल सभी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें फैंस के साथ शेयर करने का ये मोड सेलिब्रिटीज को पसंद भी आ रहा है लेकिन काजोल ने सोशल मीडिया को बर्डन बताया है।

अपने बच्चों और पति के साथ फोटोज शेयर करने वाली काजोल ने हाल में कहा कि उन्हें रोजाना अपने फैंस से बात करना या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल ने कहा, ‘मुझे सोशल मीडिया का कुछ पार्ट पसंद है लेकिन वहां पर मौजूद सब कुछ नहीं।’

कंगना ने कहा-मैं पुरुषों से नफरत नहीं करती! बताई ये असली वजह

इसके आगे बात करते हुए काजोल बोलीं, ‘मुझे कई बार ये बहुत जिम्मेदारी और सिरदर्दी वाला काम लगता है। मुझे पता है कई लोगों को सोशल मीडिया पर रहना बहुत अच्छा लगता है और दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर इंगेज रहना भी, लेकिन मैं उनमें से एक नहीं हूं।

बता दें कि सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले उनपर बीफ खाने का आरोप लगा था। एक वीडियो के आधार पर आरोप लगे थे। बाद में लोगों के ट्रोल करने पर उन्होंने सफाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button