दिवाली से पहले जारी हो सकता है प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक का रिजल्ट; TRE 3 पर आया अपडेट

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक पद पर ली गई परीक्षा का रिलज्ट जारी कर सकता है। शिक्षा विभाग ने आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस बीपीएससी को भेज दिया है। आयोग रिजल्ट तैयार कर रहा है। यह प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। संभावना है कि दिवाली से पहले बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों बड़ा तोहफा दे दे। 

6064 पदों पर बीपीएससी ने परीक्षा ली थी
दरअसल, प्रधान शिक्षक के 40 हजार 247 और प्रधानाध्यापक के 6064 पदों पर बीपीएससी ने परीक्षा ली थी। अगस्त माह के अंत तक रिजल्ट देने का लक्ष्य भी रखा गया था। लेकिन, 65 प्रतिशत आरक्षण मामले के कारण यह मामला अटक गया। इसके बाद बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई ने कहा था कि न्यायालय के आदेश के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग से 65 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को लेकर मार्ग प्राप्त होने बाद ही रिजल्ट कर प्रकाशन किया जाएगा।इधर, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आरक्षण को लेकर सभी बात स्पष्ट कर दिया गया।

शिक्षा विभाग ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर दिया
प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षा विभाग ने आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस बीपीएससी को सौंप दिया है। अब बीपीएससी की ओर से जल्द ही परिणाम जारी किया जा सकता है। वहीं तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर माह के अंत तक आने की संभावना है। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी कवायद तेज कर दी गई है। आरक्षण रोस्टर पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बीपीएससी सूत्रों की मानें तो तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 87 हजार 774 पदों पर ली गई थी। इतनी बड़ी वैकेंसी का रिस्टर देने में समय लगता है। शिक्षा विभाग से आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस आने के 15 दिन के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से भी इसको लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसका का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

Back to top button