पहाड़ों में जाकर झोपड़ी में घुसी बीवी, पति ने ड्रोन कैमरे से किया पीछा, सामने आया ऐसा राज़

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे की बुनियाद पर टिका रहता है. अगर इस रिश्ते में संदेह के लिए जगह बन गई तो चीज़ें मुश्किल होने लगती हैं. इस पर भी अगर पार्टनर शक दूर करने के लिए जासूसी करने पर उतर आए, तो कुछ ऐसा भी हो सकता है, जैसा चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ. उसके एक छोटे से संदेह ने पत्नी के बड़े राज़ पर से पर्दा उठा दिया.

ये कहानी 33 साल के जिंग नाम के शख्स की है. जिंग और उसकी पत्नी, दोनों ही वर्किंग थे लेकिन उसने पत्नी के व्यवहार में कुछ वक्त से बदलाव नज़र आ रहा था. वो अपना ज्यादातर समय घर के बाहर ही गुजारती थी. ऐसे में पति को शक हुआ और वो इसे दूर करने के लिए ड्रोन से पत्नी का पीछा करने लगा. आखिरकार उसे कुछ ऐसी चीज़ पता चली, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था.

बीवी के पीछे पति ने लगाया ड्रोन
जिंग ने अपनी पत्नी के इस व्यवहार का सच जानने के लिए उसके पीछे ड्रोन लगा दिया. फुटेज में पता चला कि पहले उसकी पत्नी एक कार में बैठी. कार को वो दूर पहाड़ों में लेकर चली गई. जब वो बाहर निकली तो एक व्यक्ति के साथ हाथ में हाथ डाले चल रही थी और आखिरकार एक मिट्टी की झोपड़ी में घुस गई. झोपड़ी से वो लगभग 20 मिनट बाद बाहर निकली और उस शख्स के साथ ही ऑफिस चली गई.

सामने आया बड़ा रहस्य …
जिस शख्स के साथ पत्नी गई थी, वो कोई और नहीं बल्कि उसका बॉस था और वो उसी की फैक्ट्री में काम करती थी. ये देखकर पति लगभग सदमे में आ गया और तुरंत तलाक का फैसला कर लिया. जिंग का कहना है कि ड्रोन से जुटाए गए सबूत के बिनाह पर ही वो पत्नी से तलाक ले लेगा. लोगों ने इस घटना पर चीनी सोशल मीडिया पर कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ड्रोन खरीदना एक अच्छा आइडिया था. एक अन्य यूजर ने लिखा – टेक्नोलॉजी के युग में झूठ नहीं छुप सकता इसलिए वफादार रहना चाहिए.

Back to top button