दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, फूल फेंकने लगे लड़के, पंडित जी ने गुस्से में जो किया, वो देख सन्न रह गए लोग!

शादी सिर्फ जश्न, मनोरंजन के लिए किया गया आयोजन नहीं है, ये बहुत गंभीर क्रिया है, जिसमें लोगों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ शामिल होना चाहिए. खासकर तब, जब रात के वक्त दूल्हा-दुल्हन मंडप के नीचे बैठते हैं और पंडित जी शादी की रस्में करवाते हैं और मंत्रोच्चारण करते हैं. हालांकि, बहुत से लोग इस वक्त दूल्हा-दुल्हन की टांग खींचने में लगे रहते हैं और ये भूल जाते हैं कि वो पूजा में शामिल हैं. हाल ही मे ऐसा ही कुछ लड़कों ने मंडप ने नीचे किया. पर उनकी इस गलती से पंडित जी (Priest angry in wedding viral video) इतना भड़क गए, कि फिर जो उन्होंने किया, वो देखकर हर कोई सहम गया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लोगों के बीच झगड़े और मारपीट के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन मंडप में फेरे ले रहे हैं और वहीं पर कुछ लड़के खड़े हैं. जो शायद उनके दोस्त हैं या फिर परिवार के कोई सदस्य हैं. फेरों के समय अक्सर लोग दूल्हा-दुल्हन के ऊपर फूल फेंकते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही किया गया. लड़कों ने फेरों के दौरान फूल फेंकना शुरू कर दिया.

पंडित जी ने लड़कों को सिखाया सबक
पर शायद उन्होंने इस रिवाज को मजाक समझ लिया, क्योंकि वो सिर्फ फूल फेंक ही नहीं रहे थे, बल्कि फूल से दूल्हा-दुल्हन को मार भी रहे थे. बगल में खड़े पंडित जी ये सब देख रहे थे. कुछ देर तक तो वो सब देखते रहे, पर फिर उन्हें अचानक से गुस्सा आया, और उन्होंने हाथों में फूल का जो डिब्बा पकड़ा था, उसे लड़कों के ऊपर दे मारा. लड़के और आसपास के लोग बिल्कुल सन्न रह गए. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी फेरे लेते-लेते अचानक रुक गए. इसके बाद पंडित जी उन लड़कों से गुस्से में कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं, मगर फिर वीडियो खत्म हो जाता है.

Back to top button