अपनी पत्नी को माधुरी कहकर बुलाने लगे थे ये अभिनेता, ऐसे किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं और साथ ही वह अपने टीवी शो ‘दस का दम’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस गेम शो में सलमान का अंदाज और फैन्स के साथ उनका कनेक्ट काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं, इस शो में सलमान खान के गेस्ट भी अपनी जिंदगी के दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं।
इस शो में अनिल कपूर ने स्वीकार किया कि कभी-कभी वो अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारा करते थे। अनिल ने बताया कि ऐसा इसलिए हो जाता था क्योंकि मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय माधुरी के साथ बिताता था।
अनिल ने कहा- ‘मैं और माधुरी ज्यादातर फिल्मों में साथ काम करते थे इसलिए मुझे अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ कि मैं सुनीता को माधुरी बुलाने लगा था। हालांकि सुनीता कभी मुझसे इस बात पर नाराज नहीं हुईं क्योंकि वो मेरे प्रोफेशन को समझती थीं। उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है।’
इसी शो में सलमान ने बताया कि एक बार वह डबिंग कर रहे थे। तभी उनके पेट में गुड़-गुड़ हुआ उन्होंने कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन फिर गटर के पास ही…। इतना ही नहीं सलमान ने इस शो पर और भी कई दिलचस्प खुलासे किए।
बात करें अनिल और माधुरी के फिल्मों की तो दोनों की अब तक तकरीबन 16 फिल्में आ चुकी हैं जिनमें ‘घरवाली बाहरवाली’,’राजकुमार’,’दिल तेरा आशिक’,’धारावी’,’खेल’, ‘बेटा’,’प्रतिकार’,’जमाई राजा’,’किशन कन्हैया’, ‘परिंदा’,’राम लखन’ और ‘तेजाब’ और ‘हिफाजत’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी दौरान ये भी कहा जाता था कि माधुरी और अनिल का अफेयर चल रहा है।
एक बार फिल्म अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 18 साल बाद ‘टोटल धमाल’ में दिखाई देगी। बता दें ‘रेस 3’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, इस धमाकेदार एक्शन फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। ये ‘रेस’ सीरीज की तीसरी फिल्म है।