वो खतरनाक मगरमच्छ, झेल गया डायनामाइट का हमला, बुलेटप्रूफ थी चमड़ी!
दुनिया में कई खतरनाक जीव हैं जिनकी ताकत का अंदाजा इंसानों को भी नहीं लगता. ये इंसानों से कई मामलों में बेहद ताकतवर होते हैं और मौका मिलने पर इंसानों की भी जान ले लेते हैं. ऐसा ही एख खतरनाक मगरमच्छ सालों पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में था. फ्लोरिडा को मगरमच्छों के लिए जाना जाता है. वहां पर सैकड़ों जानलेवा मगरमच्छ (Crocodile Florida) मिल जाते हैं मगर जिसकी बात हम कर रहे हैं, वो राक्षस से कम नहीं था. वो इतना शक्तिशाली था कि डायनामाइट के हमले में भी बच गया था और उसकी चमड़ी बुलेटफ्रूफ थी. ये मगरमच्छ जानवरों और उनके बच्चों को अपना शिकार बनाता था, इसके अलावा औरतों पर भी हमला कर चुका था.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार ई डब्लू कार्सवेल ने 1972 में इस दैत्याकार मगरमच्छ के बारे में लिखा था, जिसने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी थी. इस 18 फीट के मगरमच्छ को ‘टू टोड टॉम’ (Two Toed Tom) के नाम से जाना जाता था. उसने गधों, और अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाया था, साथ ही औरतों पर हमला किया था. न्यूज6 से बात करते हुए डॉ. फ्रैंक माज़ोटी ने बताया कि ये जानवर साउथ फ्लोरिडा के सैंड हैमॉक पॉन्ड में रहा करता था.
मगरमच्छ की थी मोटी चमड़ी
वहां के लोकल लोगों का कहना है कि इस मगरमच्छ के कई पार्टनर्स थे, और आज भी उसके बच्चे वहां पर पाए जाते हैं. कार्सवेल ने इसके बारे में लिखा था कि इसकी चमड़ी इतनी मोटी थी कि गोली का वार भी झेल जाती थी. उसी वक्त इस मगरमच्छ को डायनामाइट से उड़ाने की भी योजना बनाई गई थी, पर ये मगरमच्छ उस धमाके को भी झेल गया था.
बेहद खौफनाक थी आवाज
पत्रकार ने उसके बारे में लिखा था कि उस इलाके में सुबह-सुबह इस मगरमच्छ की आवाज इतनी जोर से सुनाई देती थी कि सुनकर लगता था जैसे वो कयामत की आवाज़ हो. उसकी आवाज सुनकर गधे, घोड़े, मवेशी, और बच्चे तक घबरा जाते थे. कई जानवरों को वो अपना शिकार बना चुका था और इंसानों पर भी हमला कर दिया था. हाल ही में हेलेन और मिलटन तूफान की वजह से फ्लोरिडावासी काफी प्रभावित हुए थे. कई मगरमच्छ इस तूफान के कारण शहरों के बीच पकड़े गए थे.