HDFC Bank के शेयर में भारी बिकवाली

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत का सबसे बड़ा बैंक है। आज एचडीएफसी बैंक के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

खबर लिखते वक्त एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share Price) 72.65 रुपये या 4.21 फीसदी गिरकर 1,654.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर में क्यों आई गिरावट

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया की पहली तिमाही में बैंक का ग्रोथ अनुमान से कम है। कई ब्रोकरेज के अनुसार निवेशकों के अनुमान से कम ग्रोथ होने की वजह से शेयर में गिरावट आई है। इस हफ्ते जब एचडीएफसी बैंक ने एमएससीआई से जुड़ी जानकारी दी थी तब बैंक के शेयर में तूफानी तेजी आई थी।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2024 को समाप्त तिमाही में ग्रॉस एडवांस 52.6 फीसदी बढ़कर 24.87 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह मार्च तिमाही में 16.3 लाख करोड़ रुपये था।

आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने अभी तक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी नहीं किये हैं। बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बैंक 20 जुलाई 2024 को जून तिमाही के नतीजें जारी करेगा। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि 20 जुलाई को एचडीएफसी बैंक की बोर्ड मीटिंग होगी।

एचडीएफसी बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस

एचडीएफसी बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस (HDFC Bank Share Performance) उम्मीद जितना अच्छा नहीं है। पिछले 5 साल में बैंक के शेयर ने केवल 33.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में बैंक के शेयर ने 1.14 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

अगर बैंक के एम-कैप की बात करे तो एचडीएफसी बैंक का एम-कैप ( HDFC Bank M-Cap) 12,59,714.85 रुपये है।

Back to top button