HDFC Bank का शुद्ध लाभ 27 फीसद बढ़कर हुआ 6,345 करोड़ रुपये

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस तिमाही में बैंक के एकल शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 26.8 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 6,345 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एचडीएफसी बैंक को 5,005.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

शुद्ध ब्याज आय की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 14.89 फीसद बड़ी है, जिससे यह बढ़कर 13,515 करोड़ रुपये हो गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11,763.4 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का इस तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 फीसद रहा है।

बैंक की ब्याज आय के अलावा अन्य आय की बात करें, तो इसमें 39.2 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे यह बढ़कर 5,588.70 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,015.60 करोड़ रुपये रही थी।

एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि उसके सकल एनपीए में भी गिरावट आई है। बैंक ने बताया कि 30 सितंबर को बैंक का सकल एनपीए सकल कर्ज का 1.38 फीसद रहा है। बैंक ने बताया कि यह इस साल की जून तिमाही में 1.40 फीसद था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.33 फीसद था।

उधर प्रोविजनिंग की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 2700.70 करोड़ रुपये प्रोविजन और कॉन्टिजेंसी में रखा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की बात करें, तो 1820 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की गई थी। इस तरह इसमें 48 फीसद का इजाफा हुआ है।

Back to top button