HDFC या ICICI बैंक, कौन-सा बैंक शेयर कराएगा ज्यादा कमाई

देश के दो दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 21 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। दोनों बैंकों ने 19 जुलाई को अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए थे। खास बात है कि दोनों ही बैंकों के Q1 रिजल्ट अच्छे रहे, लेकिन सभी आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे सभी पैमानों पर अव्वल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक के रिजल्ट कुछ पैमाने पर थोड़े कमजोर रहे।
हालांकि, दोनों बैंक शेयर 21 जुलाई को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के शेयर 43 रुपये के उछाल के 2000.50 रुपये पर क्लोज हुए, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 40 रुपये की तेजी दिखाते हुए 1465.80 रुपये पर बंद हुए। निवेशकों के मन में सवाल है कि Q1 के नतीजों के बाद किस बैंक शेयर पर दांव लगाना, ज्यादा फायदेमंद होगा।
HDFC या ICICI बैंक, कहां करें निवेश
देश के दो सबसे बड़े बैंकों के पहली तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने दोनों बैंक शेयरों पर टारगेट प्राइस रिवाइज्ड किए हैं।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने HDFC बैंक के शेयरों पर 2400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
वहीं, गोल्डमैन सेस ने कहा कि बैंक के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 2327 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
CLSA और नोमुरा ने भी एचडीएफसी बैंक के पहली तिमाही के नतीजों से संतुष्ट दिखे और शेयर पर क्रमशः 2300 और 2190 रुपये कर दिया है।
ICICI बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ICICI बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस प्राइवेट बैंक के शेयरों पर 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आईसीआईसीआई बैंक पर 1,700 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को ₹1,710 से बढ़ाकर ₹1,760 प्रति शेयर कर दिया है।
Nuvama Institutional Equities ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1670 रुपये कर दिया है।