HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए आई यह अच्छी खबर

अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में कटौती कर दी है. आइए जानते हैं कि बैंक ने एमसीएलआर को कितना कम कर दिया है और इससे ग्राहकों को क्या फायदा होने वाला है.
प्राइवेट सेक्टर के टॉप बैंकों में शुमार HDFC ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है. बैंक ने क्रमश: 6 महीना, 1 साल और 2 साल के MCLR में 0.05 फीसदी कटौती की है.
इसके बाद इन अलग-अलग अवधि की MCLR दरें क्रमश: 8.10, 8.30 और 8.40 फीसदी हो गई हैं. इसी तरह बैंक ने 3 साल के लिए MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती की है.
इसके बाद बैंक के MCLR की दरें 8.50 फीसदी हो गई हैं. हालांकि ओवरनाइट, 1 महीना और 3 महीने की अवधि की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
MCLR दरें कम होने का क्या है मतलब
MCLR दरें कम होने का मतलब ये है कि एसडीएफसी बैंक के होम या ऑटो लोन की ब्याज दरें पहले के मुकाबले कम हो जाएंगी. अगर कोई ग्राहक बैंक के होम या ऑटो लोन की ईएमआई दे रहा है तो उसे भी ईएमआई पर राहत मिलेगी.
बहरहाल, बैंक की नई दरें 7 नवंबर 2019 से लागू हो गई है. बता दें कि अक्टूबर में RBI की ओर से ब्याज दरें घटाने के बाद अब तक देश के कई बड़े बैंक ब्याज दरें घटा चुके हैं.