UP: बदमाशों ने HDFC बैंक के कैश काउंटर से लुटे 13 लाख रुपये

आनंदनगर के एचडीएफसी बैंक में गुरुवार दोपहर चार बदमाशों ने कैश काउंटर से 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी रोहित सिंह सजावन ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया है।आनंद नगर के सनिचरहिया ढाला के पास एचडीएफसी की शाखा है।

तमंचा लहराते हुए घुसे बैंक में

आनंद नगर के सनिचरहिया ढाला के पास HDFC की शाखा है। बैंक मैनेजर फैज आजमी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे। दोपहर 12.35 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश हेलमेट लगाकर बैंक पर पहुंचे, वहां मौजूद लोगों को तमंचे के बल पर रोका लिया। धक्का-मुक्की करते हुए लुटेरे सीधे कैश कांउटर पर मौजूद शिव ओझा के पास पीछे से पहुंचे और तमंचा सटाकर काउंटर में रखा 13 लाख रुपये लूट लिया। बैंक में मौजूद लोग समझ पाते इसके पहले बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।

UP में जारी हुआ आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि कर्मचारियों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज का खंगाला गया। लूट में चार बदमाश शामिल थे। इसमें दो हेलमेट लगाए थे, जबकि दो ने चेहरा ढगा था। कैशियर ने 13 लाख रुपये लूट की बात कहीं है। छानबीन चल रही है। जबकि बैंक मैनेजर फैज आजमी ने कहा कि काउंटर में 16 लाख रुपये थे, इसमें तीन लाख रुपये बचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button