सोमवार को HC करेगा सुनवाई, केजरीवाल को अभी भी है इस बात की उम्मीद

आम आदमी पार्टी (आप) के 20 पूर्व विधायकों की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। पार्टी ने अदालत से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि अदालत को मामले की तेजी से सुनवाई करनी चाहिए।

सोमवार को HC करेगा सुनवाई, केजरीवाल को अभी भी है इस बात की उम्मीदइससे पहले बुधवार को 8 पूर्व विधायकों ने आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका अदालत में लगाई थी। सोमवार को बचे 12 पूर्व विधायकों की याचिका भी अदालत के सामने होगी।

नजफगढ़ से पूर्व विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सदस्यता नहीं रहने से जनहित के ढेरों काम वे नहीं कर पा रहे हैं। मामले में जल्द निर्णय आना जरूरी है।

गांधी नगर के पूर्व विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा कि संसद मार्च के बाद वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर करीब 3 बजे केस की सुनवाई है। आप नेताओं का कहना है कि अभी पार्टी की ओर से उपचुनाव की कोई तैयारी नहीं है।

 
Back to top button