हरियाणा: यमुनानगर के युवक की मालदीव में मौत!
हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी से दुखद खबर सामने आई है। यहां से मालदीव गए युवक की मौत हो गई। युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव दोस्त के कमरे में फंदे पर लटका मिला।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही उनका कहना है कि विदेश में मृतक का शव भी नहीं दिया जा रहा है। परिजनों ने डीसी को प्रार्थनापत्र सौंपकर पूरे मामले की जांच कराने और शव दिलवाने की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला जगाधरी शहर की श्याम सुंदरपुरी कॉलोनी का है। कॉलोनी निवासी रामप्रीत साहनी ने डीसी को सौंप पत्र में बताया कि उसका बेटा रविंद्र दो साल से मालदीव में काम करने के लिए गया था।
कुछ दिन पहले वह जगाधरी आया था। इसके बाद बीते 24 दिसंबर को वह वापस चला गया। जहां वह कॉलोनी के एक ही एक युवक के साथ कमरे में रहता था। 31 दिसंबर को परिवार को सूचना मिली की रविंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। रामप्रीत ने बताया कि रविंद्र काफी खुश था। उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।